सोमवार, 17 जून 2024

टोल टैक्स देने के बाद मिल सकती है सुविधा

 

आवश्यक जानकारी :~
—————————
अगर आप वाहन चालक हैं एवं अक्सर या कभी कभार ऐसे सड़क पर सफर करते हैं जहाँ आपको पथकर (टोलटैक्स) देना पड़ता है, तो नीचे दिए नेशनल हाइवे अथारिटी के इन नंबरों को जरूर रखें अपने पास। किसी आपात अथवा मुश्किल के समय संकटमोचन के तरह काम आ सकते हैं ये नंबर्स।

• एनएचएआई हेल्पलाइन – 1033, 108
• क्रेन हेल्पलाइन – 8577051000, 7237999955
• एंबुलेंस हेल्पलाइन – 8577051000, 7237999911
• पेट्रोल हेल्पलाइन – 8577051000, 7237999944
• पुलिस सुरक्षा/ सहयोग - 100/ 112

उपरोक्त हेल्पलाइंस नंबर का इस्तेमाल आप मुश्किल में पड़ने पर जैसे दुर्घटना, स्वास्थ्य समस्या (बिमारी), गाड़ी खराब होने पर मैकेनिक अथवा क्रेन सर्विस, गाड़ी में तेल खत्म होने पर 10 लीटर तक निःशुल्क तेल, बैटरी डिस्चार्ज होने पर चार्जिंग सुविधा, गाड़ी पंचर होने पर पंचर बनाने एवं अन्य किसी आपात स्थित में अविलंब सहयोग हेतु कर सकते हैं। ध्यान रहें कि, उपरोक्त सुविधाएँ पाने के लिए आपके पास वैध्य टोलटैक्स की रसीद अथवा फास्टैग ट्रांजैक्शन आईडी होना अनिवार्य हैं।


रविवार, 16 जून 2024

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद गोपीपुर गांव का किया निरीक्षण पानी को लेकर हो रही थी समस्या

चित्रकूट 


गोपीपुर गांव में पेयजल समस्या और जलजीवन मिशन योजना की लापरवाही

गांव का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अभिषेक आनंद

गांव की पेयजल समस्या को लेकर ग्राम प्रधान सहित BDO मानिकपुर को दिए सख्त निर्देश -" टैंकरो के माध्यम से दिया जाए नियमित पानी ,किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त "जलजीवन मिशन के अंतर्गत गांव में किए गए कनेक्शन का डीएम ने किया अवलोकन, नियमित पानी सप्लाई हेतु संबंधित विभाग के सहायक अभियंता को किया निर्देशित , सुबह शाम बराबर दिया जाए पानी , डीएम ने उपस्थित जल जीवन मिशन के इंजीनियर को फटकार लगाते हुए कहा कि पानी का प्रेसर बढ़ाए जिससे ग्रामीणों को समुचित रूप से पेयजल आपूर्ति हो सके ,लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी । डीएम के त्वरित एक्शन से ग्रामीणों में खुशी

 स्थलीय निरीक्षण के दौरान जलजीवन मिशन के सहायक अभियंता को कहा की गांव वालों को जागरूक करें की कोई टुल्लू का प्रयोग न करें 

दबंगो की पिटाई से आदिवासी की मौत

 पी


ड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया हो, पचास लाख की आर्थिक सहायता दी जाए - दिनेश कुमार सनेही

चित्रकूट  : थाना रैपुरा अंतर्गत बीते दिनों  ग्राम पंचायत हनुमानगंज में एक आदिवासी गरीब व्यक्ति को गांव के ही दबंगों ने पीट पीट कर कर डाला अधमरा और  गांव के बाहर फेंक दिया था ग्रामीणों की मदद से दिनांक 12/06/024 को आदिवासी गरीब व्यक्ति को जिला अस्पताल चित्रकूट में भर्ती कराया गया था। हालत गम्भीर होने की कारण  प्रयागराज के लिए रिफर किया गया।वही बीती रात्रि आदिवासी मजदूर की इलाज के दौरान एस आर एन प्रयागराज में हुई मौत हो गई थी, मौत की खबर सुनते ही  दबंगों ने घर छोड़ कर हुए फरार हो गए । पीड़ित की तहरीर पर रैपुरा थाना में 323, 325, 504,व SC,ST, act इन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। लेकिन अभी तक दबंगों की गिरिफ्तारी नहीं हुई है।आज दिनांक 16/06/024 को आभास महासंघ चित्रकूट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही व तमाम बहुजन चिंतक लोग पीड़ित परिवार से मुलाकात करने ग्राम पंचायत हनुमानगंज पहुंचे जिसमें पीड़ित परिवार ने बताया कि  परिवार के जानमाल को खतरा है दबंग आरोपी पीड़ित परिवार पर दबाव दवाब बना रहे हैं ,यह सुनते ही दिनेश कुमार सनेही ने तत्काल जिम्मेदार पुलिस अधिकारी चित्रकूट से फोन से बात कर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की, लेकिन चार घंटे बीत जाने पर भी किसी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं लगाई गई, प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन दिया गया है

दिनेश कुमार सनेही ने पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन से मांग की है कि  पीड़ित परिवार को सुरक्षित व्यवस्था मुहैया कराया जाए, पीड़ित परिवार को 50 लाख का आर्थिक सहयोग दिया जाए, व एक लाईसेंस की व्यवस्था की जाए साथ ही जल्द से जल्द जातिवादी दबंग व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, वरना आभास महासंघ व तमाम सामाजिक संगठन मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जनपद के मुख्यालय में बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार शाशन प्रशासन खुद होगा।

इस मौके पर दिनेश कुमार सनेही जिलाध्यक्ष आभास महासंघ चित्रकूट, इंद्रभान अम्बेडकर जिलाध्यक्ष भीम आर्मी, छोटेलाल , शिवप्रकाश, राजकुमार वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, अखिलेश अम्बेडकर, वीरभान अम्बेडकर, महेश कुमार वर्मा, राजा वर्मा व आदि बहुजन चिंतक साथी मौजूद रहें।

फादर्स डे के उपलक्ष में दो शब्द

 स्वाभिमान है पिता

कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,

कभी धरती तो कभी आसमान है पिता…

जन्म दिया है अगर माँ ने,

जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता…

कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता,

कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता…

माँ अगर मैरों पे चलना सिखाती है,

तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता…

कभी रोटी तो कभी पानी है पिता,

कभी बुढ़ापा तो कभी जवानी है पिता…

माँ अगर है मासूम सी लोरी,

तो कभी ना भूल पाऊंगा वो कहानी है पिता…

कभी ख़्वाब को पूरी करने की जिम्मेदारी है पिता,

कभी आंसुओं में छिपी लाचारी है पिता…

माँ अगर बेच सकती है जरुरत पे गहने,

तो जो अपने को बेच दे वो व्यापारी है पिता…

कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता,

कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता…

माँ तो कह देती है अपने दिल की बात,

सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता…


शनिवार, 15 जून 2024

अगर आप दो पहिया, चार पहिया या अन्य कमर्शियल वाहन के चालक हैं तो रोड पर वाहन चलाते समय अपने निम्नांकित अधिकारों की जानकारी आपको होनी चाहिए,

अगर आप दो पहिया, चार पहिया या अन्य कमर्शियल वाहन के चालक हैं तो रोड पर वाहन चलाते समय अपने निम्नांकित अधिकारों की जानकारी आपको होनी चाहिए,


• कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी न तो आपके साथ मारपीट कर सकता हैं एवं ना ही गाली दे सकता हैं। साथ ही आपको अनावश्यक रूप से परेशान भी नहीं कर सकता एवं न ही पैसे की मांग भी कर सकता हैं। अगर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी ऐसा करता हैं तो इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस हेल्पलाइन एवं क्षेत्रीय पुलिस थानें में लिखित रूप से अवश्य करें।

• अगर सड़क पर ट्रैफिक पुलिस आपको रोककर कागजात दिखाने की मांग करती है तो आप साफ तौर पर मना कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप उसकी शिकायत सीनियर अथॉरिटी से भी कर सकते हैं। ट्रैफिक कानून के मुताबिक, एक एसआई या उससे ऊंचे पद के अधिकारी को ही आपके कागजात मांगने का अधिकार है।

• किसी भी ट्रैफिक पुलिस को आपको गिरफ्तार करने या आपका वाहन जब्त करने का अधिकार नहीं है। बल्कि वह पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल पेपर्स (पीएसयू) की मांग नहीं कर सकता क्योंकि यह अधिकार केवल आरटीओ अधिकारियों का है। यदि आप किसी यातायात कानून का उल्लंघन करते हैं तो कांस्टेबल को आपके वाहन से चाबी छीनने का कोई अधिकार नहीं है।

• ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करने पर केवल सब-इंस्पेक्टर (वन स्टार), सब-इंस्पेक्टर (टू-स्टार) और पुलिस इंस्पेक्टर (थ्री-स्टार) ही आपसे जुर्माना वसूल सकते हैं। (भारतीय मोटर-वाहन अधिनियम, धारा 132)

• अगर आपने सिग्नल तोड़ा है, सीट की छमता से ज्यादा लोग गाड़ी में बैठे हैं, माल ढोने वाली गाड़ी में सवारियां भर रखी हैं, शराब पीकर या नशे की हालत में गाड़ी चला रहें हैं, मोबाइल पर बात करते या फिर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते पकड़े जाने की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस को आपका लाइसेंस जब्त करने का अधिकार है।

• अगर आप ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन इससे अधिक 100 रुपये आप पर लगाना केवल एक एसआई या एसआई का अधिकार है। हेड कांस्टेबल आप पर 100 रुपये से अधिक जुर्माना नहीं लगा सकता है और कांस्टेबल को आप पर जुर्माना लगाने का कोई अधिकार नहीं है।

• अगर कोई ट्रैफिक पुलिस बिना ड्रेस पहने आपका चालान काटती है तो उसे ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। एक बात आपको जाननी चाहिए कि कांस्टेबल से लेकर एसआई तक सफेद रंग की पोशाक पहनते हैं, और ट्रैफिक इंस्पेक्टर और उच्च पद के अधिकारी खाकी पोशाक पहनते हैं।

 * वाहन चलाते समय अपना वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी), बीमा प्रमाणपत्र और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीएसयू) और ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा अपने पास रखें। एक बात आपको पता होनी चाहिए कि चेकिंग के दौरान डिजी लॉकर के डॉक्यूमेंट्स भी ऑरिजनल के तरह मान्य होंगे।

• किसी विशेष परिस्थित को छोड़कर ट्रैफिक पुलिस को आपको अरेस्ट करने या आपके वाहन को जब्त करने का अधिकार नहीं है।

• अगर आपने गर्दन से ऊपर यानी कान या किसी अन्य जगह पर सर्जरी कराई है या आप पगड़ी पहनने वाले सिख समुदाय से हैं तो आपके लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं है।

(नोट : संविधान एवं कानून द्वारा प्राप्त अपने अधिकरों के विस्तृत जानकारी हेतु आज ही @ram_shusheel के अधिकारिक पेज हैंडल को फॉलो करें। धन्यवाद)

नमाज परम्परानुसार एक निर्धारित स्थल पर ही हो। सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज अदा नहीं होनी चाहिए।

 

नमाज परम्परानुसार एक निर्धारित स्थल पर ही हो। सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज अदा नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आस्था का सम्मान करें, किंतु किसी नई परंपरा को प्रोत्साहन न दें। वीडियोग्राफी कराएं, ड्रोन का इस्तेमाल किया जाए।

हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हों। यदि कोई भी कानून हाथ में लेने का प्रयास करे, शांति व्यवस्था को खराब करने का प्रयास करता मिले तो उसके साथ पूरी कड़ाई की जाए। अराजकतत्वों पर नजर रखी जाए: #UPCM @myogiadityanath

बुधवार, 12 जून 2024

मानिकपुर में पत्रकार साथियों ने एकत्रित होकर घनश्याम पांडे अखिलेश दीक्षित मनोज अग्रहरि तीनों पत्रकार साथियों के पूज्य अभिभावकों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

 श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन  

पत्रकार साथी की माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते राम सुशील तिवारी





मानिकपुर नगर स्थिति कल्याणकेंद चौराहे में मीडिया क्लब मानिकपुर के बैनर तले पत्रकार साथी घनश्याम पांडेय की माता जी , पत्रकार साथी अखिलेश दीक्षित के पिता जी और पत्रकार साथी मनोज अग्रहरी की माता जी का विगत दिनों स्वर्गवास हो गया था । मानिकपुर में पत्रकार साथियों ने एकत्रित होकर तीनों पत्रकार साथियों के पूज्य अभिभावकों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई । इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश्वर सिंह, मीडिया क्लब मानिकपुर अध्यक्ष जितेंद्र मोहन शुक्ला , नीलकमल शुक्ला , पारस मिश्रा , प्रमोद त्रिपाठी, रामसुशील तिवारी , शिवनायक गुप्ता,धर्मेंद्र द्विवेदी,नेद्रमणि मिश्र और यूथ आइकॉन पत्रकार साथी अनुज हनुमत उपस्थित रहे।  इसके बाद सभी पत्रकार साथी मानिकपुर के वरिष्ठ पत्रकार बसंत द्विवेदी जी का हालचाल लेने उनके घर पहुंचे । बसंत जी पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और उनका इलाज कानपुर में चल रहा था । उनसे मिलकर सभी पत्रकार साथियों ने उन्हें हिम्मत दी और आगे के इलाज हेतु रणनीति बनाई

मंगलवार, 11 जून 2024

रैपुरा स्थित बिजली पावर हाउस के जे ई द्वारा बिना किसी अग्रिम नोटिस के काटे जा रहे हैं कनेक्शन उपभोक्ता असंतुष्ट

 चित्रकूट मानिकपुर तहसील अंतर्गत रैपुरा फीडर के जे


ई द्वारा कनेक्शन काटने की कार्रवाई से आति असंतुष्ट उपभोक्ता उपभोक्ताओं का आरोप है कि अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार एवं ऊपरी कमाई के लिए पहले उपभोक्ताओं का बिना नोटिस के कनेक्शन काटा जाता है और फिर कुछ ले देकर पुनःजोड़ दिया जाता है जिसके लिए विद्युत अभियंता द्वारा विशेष लोग लगा रखे हैं जो इस तरह के कामों को अंजाम देते हैं उपभोक्ताओं ने यह भी बताया कि अभी हाल ही में ग्राम पंचायत अगरहुडा के एक प्रभावशाली व्यक्ति का कनेक्शन काटा गया था लेकिन कुछ देर बाद पुनः फिर जोड़ दिया गया है इसमें उपभोक्ताओ द्वारा भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है और इतना ही नहीं बताया गया हैं कि इस कनेक्शन में जब से लगा है आज तक ₹1 का बिल जमा नहीं किया गया है लेकिन विद्युत अभियंता द्वारा कनेक्शन जोड़कर उपभोक्ताओं के संदेह को यकीन में बदल दिया है की जरूरत भ्रष्टाचार का असर है और बिना अग्रिम नोटिस के क्षेत्र में काटे गए कनेक्शन से परेशान उपभोक्ताओं ने जल्द ही जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने की भी बात कही है



राम सुशील तिवारी

पत्रकार

जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिलौटा, चांदीबागर रैयपुरा में कराए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई

 जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिलौटा, चांदीबागर  रैयपुरा में कराए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई।

सभागार चित्रकूट

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद

भारत सरकार के द्वारा जनपद चित्रकूट के सिलौटा में 59, चांदीबागर में 286 व रैयपुरा में 71 गांव जल जीवन मिशन के अंतर्गत अच्छादित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि  जो तीन चार गांवों का टारगेट दिया जा रहा है वहां पर रेगुलर पानी सप्लाई कराएं एवं जो छोटे-छोटे मजरे हैं वहां भी पानी पहुंचाएं तभी ग्राम प्रधान द्वारा हर घर जल प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन ओएसटी के बारे में जानकारी लिए एवं निर्देशित किया कि मैनपॉवर बढ़ाकर अपूर्ण कार्य को पूरा कराएं उन्होंने इंटेक वेल के बारे में जानकारी लिए एवं निर्देशित कि किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। जिलाधिकारी ने पानी की क्वालिटी के बारे में जानकारी लिए एवं कहां की जहां पर पाइप बिछ गई वहां पानी का सप्लाई रेगुलर करें एवं कहा कि पानी का सैंपल भी चेक कराते रहें। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों की पाइप डालने के लिए खुदाई हो गई है उसको मैन  पावर बढ़ाकर बारिश से पहले करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जनपद चित्रकूट के लिए भारत सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजना है जनपद में पानी की समस्या है इसके निदान के लिए भारत सरकार द्वारा यह कार्य तेजी गति से कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण व शासन की मनसा अनुरूप होनी चाहिए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे श्रीमती बंदिता श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम श्री आशीष कुमार भारती, अधिशासी अभियंता( विद्युत /यांत्रिक) जल निगम ग्रामीण श्री सुमित कुमार, टीपीआई श्री अभय नारायण दीक्षित जेई महावीर सिंह व कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित थे।

सोमवार, 10 जून 2024

इस भीषण गर्मी में जल संस्थान मानिकपुर की कार्यशैली निष्क्रिय जल संकट से जूझ रहे लोगों के प्रार्थना पत्र पर जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान

जल संस्थान कार्यालय

शिकायतकर्ता का एप्लीकेशन

चित्रकूट: मानिकपुर नगर पंचायत में जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाती है जिसमें कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण सफलतापूर्वक जलापूर्ति नहीं हो पा रही है इसके संबंध में जल संकट से जूझ रहे नगर वासियों द्वारा निरंतर जल विभाग से संबंधित शिकायतें संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को दी जा रही हैं लेकिन अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण नहीं हो रहा है निस्तारण जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद अधिकारियों के द्वारा इस प्रकार की घोर लापरवाही सरकार एवं नगर वासियों के लिए नहीं है हितार्थ वहीं जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा सभी विभागों को आए दिन शिकायतों के निस्तारण में संतोषजनक निस्तारण के संबंध में निरंतर निर्देश दिए जाते हैं लेकिन जल संस्थान मानिकपुर द्वारा किसी के निर्देशों को सुनने को नहीं है तैयार

रविवार, 9 जून 2024

जल संस्थान मानिकपुर द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों की उड़ा रहा धज्जियां नगर में छाया घोर जल संकट

 चि


त्रकूट मानिकपुर नगर पंचायत में जल संस्थान मानिकपुर द्वारा पानी सप्लाई की जाती है जिसमें जल संस्थान के जय एवं अन्य कर्मचारी के भोला प्रवाही के कारण कई मोहल्ले एवं नगरों में पानी की समस्या निरंतर बनी रहती है नगर वासियों द्वारा निरंतर जल संस्थान के कर्मचारी एवं जूनियर इंजीनियर को जल संकट की समस्याओं की जानकारी निरंतर देने के बावजूद पानी की समस्या नहीं हो रही है ठीक यही प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सख्त निर्देश हैं कि गर्मी के मौसम में बुंदेलखंड एवं विंध्य क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति लगातार बनाए रखें एक भी दिन किसी भी परिवार को पेय जल की समस्या नहीं होनी चाहिए पशुओं के लिए हरा चारा एवं पेयजल के भी प्रबंध किए जाए लेकिन मानिकपुर जल संस्थान द्वारा ऐसे किसी भी निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है

ग्राम पंचायत नादिन कुर्मियान में दो सगी बहनें परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर से 100 मीटर दूर कुंए में लगाया छलांग

 चित्रकूट राजापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नादिन कुर्मियान में दो सगी बहनें परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर से 100 मीटर दूर कुंए में लगाया छलांग




नादिन कुर्मियान निवासी ज्ञान सिंह की दो पुत्रियां एक 22 वर्षीय सोमवती और दूसरी  18 वर्षीय अनामिका शुक्रवार को अपने घर से व परिजनों से नाराज होकर लापता हो गई थी जिसकी जानकारी परिजनों ने राजापुर थाना को दिया था।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर मनोज कुमार चौधरी,अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ,क्षेत्राधिकार राजापुर निष्ठा उपाध्याय और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद।क्षेत्राधिकार राजापुर निष्ठा उपाध्याय ने कहा प्रथम दृष्टया परिजनों की बातें और ग्रामीणों की बातें से लगता है कि बच्चियों ने परिजनों की डांट से छुपता होकर इस दुखद घटना को अंजाम दिया है लेकिन हम पूरी तरह से और हर दृष्टि से इस मामले की छानबीन करेंगे।पुलिस ने दोनो शव को कुंए से निकाल कर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

शनिवार, 8 जून 2024

बाल कटिंग में दुकानदार द्वारा थूक लगाकर मसाज करने का हो रहा है वीडियो वायरल

शामली : सोशल मीडिया में बाल कटिंग में दुकानदार द्वारा थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बतायाजा रहा है कि शामली के थाना भवन क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया पर वायरलवीडियो के संबंध में क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया है कि थाना भवन का मामला है और व्यक्ति की तस्वीर कर ली गईहै अभियोग पंजीकृत कर लिए गए हैं अन्य कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है



सोशल मीडिया में वायरल वीडियो

चित्रकूट मानिकपुर पावर हाउस अंतर्गत विधुत विभाग की लापरवाही छू रही आसमान...गर्मी से व्याकुल हो रही जनता


,
जनपद चित्रकूट के मानिकपुर पावर हाउस अंतर्गत बिजली की समस्या बनी बड़ी समस्या , सुबह से लेकर शाम तक और शाम से लेकर सुबह तक ग्रामीण क्षेत्रो की बिजली में प्रतिदिन जारी रहता है आँख मिचौली का खेल और जानकारी हेतु फ़ोन करने में पावर हाउस का नही उठाया जाता CUG नम्बर। जिस वजह से विधुत उपभोक्ताओं को नही मिल पाती सटीक जानकारी की आखिर क्यों बंद पड़ी है ग्रामीण क्षेत्र की लाइन। पावर हाउस में नाइट ड्यूटी में तैनात विधुत विभाग के कर्मचारियों की इस लापरवाही के कारण विधुत उपभोक्ताओं को होना पड़ता है चिलचिलाती गर्मी से परेशान। लगभग एक घंटे से बंद पड़ी ग्रामीण क्षेत्र की बिजली जिसकी जानकारी प्राप्त करने का लगभग आधे घंटे से किया जा रहा प्रयास मगर पावर हाउस का नही उठाया जा रहा फ़ोन। इस लापरवाही की वजह से ग्रामीण क्षेत्र की जनता हो रही आक्रोशित और गर्मी से विधुत उपभोक्ता हो रहे परेशान मगर इस लापरवाही की ओर किसी उच्च अधिकारी की नही पहुँच रही नजर , आखिर क्यों ? पूरा मामला मानिकपुर पावर हाउस अंतर्गत फीडर चुरेह केशरूआ के दर्जनों गांवों का!

शुक्रवार, 7 जून 2024

मानिकपुर थाना अंतर्गत गढ़चपा गांव में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश

जिले के मानिकपुर थाना अंतर्गत गढ़चपा गांव के विकास सिंह नामक व्यक्ति द्वारा 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई यह घटना विकास सिंह द्वारा मासूम बच्चे को गोलगप्पा खिलौने एवं पर मां  बाप से मिलाने के बहाने से एक खंडहर में ले जा कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया जा रहा था जिससे बच्ची के रोने एवं चिलाने की आवाज सुनकर बच्ची के चाचा द्वारा बच्ची को बचाया गया तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके क्रम में पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया और आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई!

कौशाम्बी के सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य जो एक लड़की को हैवानो की तरह नोच रहे हैं और जिनका वीडियो खूब वायरल हो रहा



 

#कौशाम्बी यह हैं  (त्रिवेदी कुमार मिश्रा) कौशाम्बी के सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य जो एक लड़की को हैवानो की तरह नोच रहे हैं और जिनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है पहले मदरसे बदनाम थे अब हिन्दू धर्म में शिक्षा के मन्दिर भी बदनाम होने लगे हैं, सुना है इसने इसी तरह कई और नाबालिक और मासूमों के जीवन से खिलवाड़ किया है लेकिन आज रंगे हाथ पकड़ा गया, इस हैवान में माथे पर लगे लाल रंग के तिलक का भी सम्मान नही किया, इस हैवान का सीधा एनकाउंटर कर देना चाहिए और इसकी संपत्ति पर बुल्डोजर की कार्यवाही कर देनी चाहिए, इसने हिंदू धर्म के साथ - साथ ब्राह्मणों के सम्मान पर भी ठेंस पहुंचाने का काम किया है, यही काम अगर किसी मुस्लिम समुदाय के बच्चे य किसी पुरुष ने किया होता तो अब तक उसका एनकाउंटर हो गया होता, उम्मीद है योगी सरकार इसके साथ यही बर्ताव करेगी, जो इसने इस छोटी सी बच्ची के साथ किया है।

यौन उत्पीड़न की यह घटना कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाले कहाँ हैं?
#सरस्वती_शिशु_मंदिर_कौशाम्बी
#LinearFinance_LINA
@kaushambipolice @dgpup @myogiadityanath #बेटी_पढ़ाओ_बेटी_बचाओ
#त्रिवेदी_कुमार_मिश्रा
@UPGovt
#BreakingNews‌ #news #Viralvideo
#NDAMeeting
#CitroenTeamDhoni
#BiharSpecialStatus
#AmasterpieceTeaser
#ChiragPaswan #KanganaRanaut
#Sansadbhavan

बुधवार, 5 जून 2024

उत्तर प्रदेश का जनादेश कई संदेश लिए हुए है। मंदिर-मस्जिद नहीं चला ! तो क्या चला

 उत्तर प्रदेश का जनादेश कई संदेश लिए हुए है। मंदिर-मस्जिद नहीं चला। हिंदू-मुसलमान नहीं चला। तालिबान-पाकिस्तान नहीं चला। राम, राशन और राष्ट्रवाद भी नहीं चला। 


तो क्या चला




संविधान, आरक्षण, रोजगार, महंगाई, अग्निवीर, एमएसपी,  गांव ग्रामीण की समस्या, पुलिस का डंडा, प्रशासन का मकड़जाल, मध्यम वर्ग पर टैक्स टेरर, व्यापारी GST से बेहाल। गांव में तबाह आर्थिक स्थिति। सांसदों का अहंकार। 


जनादेश का संदेश है की अब बातें ही नहीं। लोगों को बदलाव अपने सामने चाहिए।


अयोध्या से बीजेपी हार गई। संदेश दीवार पर लिखा है। "राम, रोम रोम में हैं। लेकिन आपको जो दायित्व दिया है उसकी मर्यादा न लांघे। काम करो। जनता का जीवन आसान करो।"


अति पिछड़े और दलित वर्ग को अपने अधिकार चाहिए। राम, राशन, राष्ट्रवाद तो चाहिए लेकिन रोजगार भी इसके साथ जरूर चाहिए। वरना जो देगा उसके साथ जाएंगे।


कुछ पिछड़े नेताओं को ही "पूरा समाज" मानकर पुरस्कार लेने वालों को जनता ने खारिज कर दिया है।


कुर्मी, कुशवाहा, राजभर, निषाद, जाटव, पासी प्रजापति, बिंद केवट, मल्लाह और राजपूत। इस बार इनका वोटिंग पैटर्न, शोध का विषय है। जो खुली किताब जैसे हैं वो मुसलमान बिरादरी। वोट वहीं जायेगा, जो बीजेपी को हराएगा। 


अगला संदेश


बीएसपी पतन की ओर अग्रसर है। ये किस तलातल पर जाके रुकेगा कोई नही जानता। इस चुनाव सीटों और वोट प्रतिशत में कांग्रेस उससे आगे है। तीसरे नंबर का ताज अब यूपी में कांग्रेस के पास है। बीएसपी सिंगल डिजिट वोट शेयर पर आ गई है।


अखिलेश यादव और राहुल गांधी यूपी में बहुजन के नए नायक हैं। बहुजन के लिए बहन जी उनकी देवी हैं लेकिन वोट उन्हे नहीं देंगे। या बहुत कम देंगे। उन्हे इस जोड़ी में भविष्य दिखता है।


जनादेश का संदेश 


युवा को काम। बेटियों को बराबरी। व्यापारी को धंधा। किसान को एमएसपी। महिलाओं को मदद। गरीब को राशन लेकिन रोज रोज याद दिलाना की राशन देते हैं ये उनके आत्मसम्मान को कचोटता है। हक समझ के दीजिए उन्हे। समाज शासन और सरकार में हिस्सेदारी। 


दलित और पिछड़े अब एक प्लेटफार्म पर आ गए हैं। वो अपनी ताकत को पहचान गए हैं। वो एजेंडा और प्रोपोगंडा सब समझते हैं। 


यूपी के सामाजिक तानेबाने मे ये सब बातें "लाउड एंड क्लियर" है। चुनाव में इसे पढ़कर भी जो थे अंजान। आज उन्हीं का हुआ है नुकसान।

वोट की कीमत इस कहानी से समझिए !

 वोट की कीमत इस कहानी से समझिए !




सियालकोट हिन्दू बहुल इलाका था!


फिर भी ये तय हुआ कि इसे भारत में रखना है या पाकिस्तान में इसका फैसला जनमत संग्रह से होगा।


जब मतदान शुरू हुआ तो मुसलमान सबसे पहले लाइन में लगकर वोट डालकर आए।


हिन्दू समाज वोट देने ही नहीं पहुंचा, 1 लाख हिंदुओ ने वोट ही नहीं किया।


नतीजा ये हुआ कि 55000 मतों से सियालकोट पाकिस्तान में शामिल हो गया।


1946 में सियालकोट में हिन्दुओ की आबादी 2,31,000 थी, जिसमें 1 लाख ने वोट ही नहीं दिया।


और जब डायरेक्ट एक्शन डे की बारी आयी तो हिंदुओं का कत्लेआम किया गया।


1951 में उसी सियालकोट में हिन्दू आबादी 10 हजार पर पहुंच गई और 2017 में केवल 500 हिन्दू सियालकोट में बचे।

सोमवार, 3 जून 2024

जालसाजी कर ठगे सात लाख रुपये, वापस मांगने पर ग्रामीण को पेट्रोल छिड़क लगा दी आग

 #यूपी के #पीलीभीत में जालसाजी कर ठगे सात लाख रुपये, वापस मांगने पर ग्रामीण को पेट्रोल छिड़क लगा दी आग



...कार्रवाई में जुटी पुलिस


ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी करने वाले जालसाज से जब ग्रामीण ने अपने रुपये वापस मांगे तो पहले उसने मारपीट की !!

इसके बाद बाइक से जाते वक्त अचानक पेट्रोल छिड़ककर ग्रामीण को आग लगा दी !!


शोर पर जमा हुए अन्य लोगों ने बमुश्किल बचाया। गंभीर हालत मे झुलसे ग्रामीण को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है !!


पूरनुपर कोतवाली क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर के रहने वाले मंजीत सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह ने बताया कि गांव के ही रंजीत सिंह पुत्र वीर सिंह ने प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत ट्रैक्टर निकलवाने का झांसा देकर करीब एक साल पहले उससे सात लाख रुपये ले लिए थे !!


मगर न तो ट्रैक्टर दिलाया न ही रुपये वापस मिले। रविवार को जानकारी मिली कि आरोपी घर आया हुआ है !!

अजमेर में 11वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का दिल को दहला देने वाला केस सामने आया है. पुलिस ने इस संबंध में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है

 अजमेर में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप, सोशल मीडिया पर दोस्ती कर फंसाया, फिर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम !!


अजमेर में 11वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का दिल को दहला देने वाला केस सामने आया है. पुलिस ने इस संबंध में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है



. उनमें से दो गिरफ्तार कर लिया गया है. एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया है !!

राजस्थान के अजमेर से एक फिर दिल को दहला देने वाला गैंगरेप केस सामने आया है. यहां 11वीं क्लास की एक छात्रा के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उसे प्रेम जाल में फंसाकर गैंगरेप किया गया है. बाद में अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उससे पांच लाख रुपये की डिमांड की गई. पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उनमें से दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है !!

अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि क्रिश्चनगंज थाना इलाके की रहने वाली 11वीं क्लास की छात्रा के परिजनों ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उनकी ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक इरफान नाम के युवक ने उनकी बेटी को सोशल मीडिया के जरिए प्रेम जाल में फंसाया. फिर उसकी आईडी से अलग-अलग दोस्तों को कुछ फोटो और वीडियो अपलोड कर दिए. उसके बाद उनके स्क्रीनशॉट लेकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए !!

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपी उसके बाद भी उसे ब्लैकमेल करता रहा. फिर पांच लाख रुपये की डिमांड की. इस मामले में अन्य बदमाश भी शामिल हैं. क्रिश्चनगंज थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया. केस की पड़ताल के बाद मुख्य आरोपी इरफान और उसके सहयोगी अरबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है !!

"एक नाबालिग को किया निरुद्ध"

इन दोनों के अलावा एक नाबालिग को निरुद्ध भी किया गया है. क्रिश्चनगंज थाना पुलिस पूरे मामले की जांच जुटी है. इस पूरे प्रकरण में और कौन-कौन शामिल हैं इसे लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है. इस पूरे वाकये के बाद पीड़िता सहमी हुई है !!

#ViralStory #Ajmer #gangrep

बाँदा - संदिग्ध परिस्थितियों में शॉर्ट सर्किट से स्टेट बैंक लाइफ की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

 

#बाँदा - संदिग्ध परिस्थितियों में शॉर्ट सर्किट से स्टे



ट बैंक लाइफ की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

धुंआ उठता देख राहगीरों ने ब्रांच अधिकारियों और पुलिस को दी सूचना

मौके पर पहुंचे बैंक कर्मियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी सूचना,

स्पॉट पर पहुंचे दमकल कर्मियों और पुलिस ने  संभाला मोर्चा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का कर रहे प्रयास,

ब्रांच के अंदर रखी सभी फाइलें और मशीनरी जलकर हुए राख,

रविवार होने के चलते बन्द थी ब्रांच किसी मशीनरी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का लगाया जा रहा अंदेशा,

ब्रांच के अंदर रखे समान के जलकर राख होने से लगभग एक करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान,

कोतवाली नगर के सिटी कॉम्प्लेक्स स्टेट बैंक लाइफ शाखा की घटना @bandapolice

रविवार, 2 जून 2024

"रवीना टंडन का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है"

 


"रवीना टंडन का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है"

रवीना टंडन ने नहीं की बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट, CCTV फुटेज ने खोली पोल, एक्ट्रेस पर लगाए गए थे फर्जी आरोप !!

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन पर तीन महिलाओं को मुंबई के बांद्रा इलाके में मारने-पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित का दावा है कि एक्ट्रेस नशे में चूर थीं। उनके ड्राइवर ने उन तीनों पर गाड़ी चढ़ा दी और उनके साथ मारपीट की। वहीं, वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है !!

वीडियो में रवीना टंडन लोगों से घिरी हुई दिख रही हैं, उन पर मारपीट का आरोप लगा है !!

एक महिला वीडियो में रवीना टंडन से कह रही है कि उन्होंने ऐसा मारा कि उसकी नाक से खून निकल रहा है !!

रवीना टंडन पर पहले एक बुजुर्ग महिला समेत दो अन्य महिलाओं पर गोड़ी चढ़ाने आर उनके साथ मारपीट का आरोप लगा था। दावा किया गया था कि एक्ट्रेस नशे में धुत थीं। पहले उनके ड्राइवर ने तीनों महिलाओं पर गाड़ी चढ़ाई और फिर मारपीट की। इतना मारा कि खून भी बहने लगा था। अब एक्ट्रेस के घर के बाहर का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है !!
रवीना टंडन के घर के बाहर के वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ में दिख रहा है कि शनिवार 1 जून की रात करीब 9 बजे महिलाओं का एक समूह उनके घर के बाहर इकट्ठा हुआ था। 'न्यूज 18' को एक सूत्र ने बताया, 'जिस तरह से इस घटना को दिखाया गया है, वह गलत है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज से यह साबित होता है कि शाम को रवीना टंडन के घर के बाहर महिलाओं का एक समूह आया था और उन्होंने ही एक्ट्रेस के ड्राइवर पर चिल्लाना और उनसे लड़ना शुरू कर दिया था। जबकि रवीना अपने ड्राइवर को बचाने के लिए बीच बचाव में आई थीं। अगर ड्राइवर ने उन पर पहले गाड़ी चढ़ाई थी, मारा पीटा था, तो वो लोग पुलिस स्टेशन क्यों नहीं गए और FIR क्यों नहीं दर्ज कराई? खबरों में जो चल रहा है, वैसा कुछ नहीं है। रवीना नशे में नहीं थीं। ड्राइवर द्वारा इन महिलाओं पर हमला करने की खबर भी झूठी और मनगढ़ंत है।'
रवीना टंडन के ड्राइवर पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप था !!

मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिाय पर वायरल दावों के मुताबिक, ये बताया जा रहा है कि रवीना टंडन के ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और रिजवी कॉलेज के पास कार्टर रोड पर तीन व्यक्तियों को टक्कर मारने का आरोप है। वहीं, जब एक्ट्रेस से इस बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस कथित तौर पर नशे की हालत में थीं। वह उस अवस्था में काल से बाहर निकलीं और पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार करने लगीं। उनके साथ मारपीट करने लगीं !!
#viralvideo @TandonRaveena #Rapeenables #Rapeenabled #CCTV_LIVEvideo #CCTVviralvideo

शनिवार, 1 जून 2024

दौसा रेप कांड का दर्दनाक सच-

 

दौसा रेप कांड का दर्दनाक सच-



-11 मई को नाबालिग ब्राह्मण लड़की के साथ दुष्कर्म की दर्दनाक घटना हुई। टीकाराम मीना विष्णु मीना और राकेश मीना ने लड़की का वीडियो बना लिया।

-उसके बाद दबंग टीकाराम मीना गुंडों के साथ लड़की के घर वालों को धमकाया। केस दर्ज कराने पर वीडियो वायरल करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

- परिवार बुरी तरह डर गया। वो FIR करवाने में सच में काँप रहे थे।

-मामला हमें पता चला। @_anilneemla जी परिवार के साथ FIR करवाने गए। इन्होंने परिवार का पूरी तरह साथ दिया। हमने लड़की के भाई को ढाढ़स दिया। उनके अंदर का डर भगाया।

-इतने संवेदनशील मामले को किसी मीडिया संस्थान ने कवर नहीं किया कारण आप सब जानते हैं। @ConnectingInd_ ने कल सबसे पहले मामला को उठाया।

एयर होस्टेस (Cabin Crew) के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया है.



 केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस (Cabin Crew) के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया है. इसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एयर होस्टेस यह सोना मस्कट से कथित तौर पर अपने प्राइवेट पार्ट (Rectum) में छिपाकर ला रही थी. कहा जा रहा है कि वह पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है. एयर होस्टेस की पहचान कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून के रूप में हुई है जिससे करीब 960 ग्राम सोना जब्त किया गया. सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया है. आरोपी खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है.


#CabinCrew  #Gold #News #Flight

टोल टैक्स देने के बाद मिल सकती है सुविधा

  आवश्यक जानकारी :~ ————————— अगर आप वाहन चालक हैं एवं अक्सर या कभी कभार ऐसे सड़क पर सफर करते हैं जहाँ आपको पथकर (टोलटैक्स) देना पड़ता है,...