शनिवार, 8 जून 2024

चित्रकूट मानिकपुर पावर हाउस अंतर्गत विधुत विभाग की लापरवाही छू रही आसमान...गर्मी से व्याकुल हो रही जनता


,
जनपद चित्रकूट के मानिकपुर पावर हाउस अंतर्गत बिजली की समस्या बनी बड़ी समस्या , सुबह से लेकर शाम तक और शाम से लेकर सुबह तक ग्रामीण क्षेत्रो की बिजली में प्रतिदिन जारी रहता है आँख मिचौली का खेल और जानकारी हेतु फ़ोन करने में पावर हाउस का नही उठाया जाता CUG नम्बर। जिस वजह से विधुत उपभोक्ताओं को नही मिल पाती सटीक जानकारी की आखिर क्यों बंद पड़ी है ग्रामीण क्षेत्र की लाइन। पावर हाउस में नाइट ड्यूटी में तैनात विधुत विभाग के कर्मचारियों की इस लापरवाही के कारण विधुत उपभोक्ताओं को होना पड़ता है चिलचिलाती गर्मी से परेशान। लगभग एक घंटे से बंद पड़ी ग्रामीण क्षेत्र की बिजली जिसकी जानकारी प्राप्त करने का लगभग आधे घंटे से किया जा रहा प्रयास मगर पावर हाउस का नही उठाया जा रहा फ़ोन। इस लापरवाही की वजह से ग्रामीण क्षेत्र की जनता हो रही आक्रोशित और गर्मी से विधुत उपभोक्ता हो रहे परेशान मगर इस लापरवाही की ओर किसी उच्च अधिकारी की नही पहुँच रही नजर , आखिर क्यों ? पूरा मामला मानिकपुर पावर हाउस अंतर्गत फीडर चुरेह केशरूआ के दर्जनों गांवों का!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टोल टैक्स देने के बाद मिल सकती है सुविधा

  आवश्यक जानकारी :~ ————————— अगर आप वाहन चालक हैं एवं अक्सर या कभी कभार ऐसे सड़क पर सफर करते हैं जहाँ आपको पथकर (टोलटैक्स) देना पड़ता है,...