श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
![]() |
पत्रकार साथी की माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते राम सुशील तिवारी |
मानिकपुर नगर स्थिति कल्याणकेंद चौराहे में मीडिया क्लब मानिकपुर के बैनर तले पत्रकार साथी घनश्याम पांडेय की माता जी , पत्रकार साथी अखिलेश दीक्षित के पिता जी और पत्रकार साथी मनोज अग्रहरी की माता जी का विगत दिनों स्वर्गवास हो गया था । मानिकपुर में पत्रकार साथियों ने एकत्रित होकर तीनों पत्रकार साथियों के पूज्य अभिभावकों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई । इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश्वर सिंह, मीडिया क्लब मानिकपुर अध्यक्ष जितेंद्र मोहन शुक्ला , नीलकमल शुक्ला , पारस मिश्रा , प्रमोद त्रिपाठी, रामसुशील तिवारी , शिवनायक गुप्ता,धर्मेंद्र द्विवेदी,नेद्रमणि मिश्र और यूथ आइकॉन पत्रकार साथी अनुज हनुमत उपस्थित रहे। इसके बाद सभी पत्रकार साथी मानिकपुर के वरिष्ठ पत्रकार बसंत द्विवेदी जी का हालचाल लेने उनके घर पहुंचे । बसंत जी पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और उनका इलाज कानपुर में चल रहा था । उनसे मिलकर सभी पत्रकार साथियों ने उन्हें हिम्मत दी और आगे के इलाज हेतु रणनीति बनाई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें