सोमवार, 17 जून 2024

टोल टैक्स देने के बाद मिल सकती है सुविधा

 

आवश्यक जानकारी :~
—————————
अगर आप वाहन चालक हैं एवं अक्सर या कभी कभार ऐसे सड़क पर सफर करते हैं जहाँ आपको पथकर (टोलटैक्स) देना पड़ता है, तो नीचे दिए नेशनल हाइवे अथारिटी के इन नंबरों को जरूर रखें अपने पास। किसी आपात अथवा मुश्किल के समय संकटमोचन के तरह काम आ सकते हैं ये नंबर्स।

• एनएचएआई हेल्पलाइन – 1033, 108
• क्रेन हेल्पलाइन – 8577051000, 7237999955
• एंबुलेंस हेल्पलाइन – 8577051000, 7237999911
• पेट्रोल हेल्पलाइन – 8577051000, 7237999944
• पुलिस सुरक्षा/ सहयोग - 100/ 112

उपरोक्त हेल्पलाइंस नंबर का इस्तेमाल आप मुश्किल में पड़ने पर जैसे दुर्घटना, स्वास्थ्य समस्या (बिमारी), गाड़ी खराब होने पर मैकेनिक अथवा क्रेन सर्विस, गाड़ी में तेल खत्म होने पर 10 लीटर तक निःशुल्क तेल, बैटरी डिस्चार्ज होने पर चार्जिंग सुविधा, गाड़ी पंचर होने पर पंचर बनाने एवं अन्य किसी आपात स्थित में अविलंब सहयोग हेतु कर सकते हैं। ध्यान रहें कि, उपरोक्त सुविधाएँ पाने के लिए आपके पास वैध्य टोलटैक्स की रसीद अथवा फास्टैग ट्रांजैक्शन आईडी होना अनिवार्य हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टोल टैक्स देने के बाद मिल सकती है सुविधा

  आवश्यक जानकारी :~ ————————— अगर आप वाहन चालक हैं एवं अक्सर या कभी कभार ऐसे सड़क पर सफर करते हैं जहाँ आपको पथकर (टोलटैक्स) देना पड़ता है,...