रविवार, 9 जून 2024

जल संस्थान मानिकपुर द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों की उड़ा रहा धज्जियां नगर में छाया घोर जल संकट

 चि


त्रकूट मानिकपुर नगर पंचायत में जल संस्थान मानिकपुर द्वारा पानी सप्लाई की जाती है जिसमें जल संस्थान के जय एवं अन्य कर्मचारी के भोला प्रवाही के कारण कई मोहल्ले एवं नगरों में पानी की समस्या निरंतर बनी रहती है नगर वासियों द्वारा निरंतर जल संस्थान के कर्मचारी एवं जूनियर इंजीनियर को जल संकट की समस्याओं की जानकारी निरंतर देने के बावजूद पानी की समस्या नहीं हो रही है ठीक यही प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सख्त निर्देश हैं कि गर्मी के मौसम में बुंदेलखंड एवं विंध्य क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति लगातार बनाए रखें एक भी दिन किसी भी परिवार को पेय जल की समस्या नहीं होनी चाहिए पशुओं के लिए हरा चारा एवं पेयजल के भी प्रबंध किए जाए लेकिन मानिकपुर जल संस्थान द्वारा ऐसे किसी भी निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टोल टैक्स देने के बाद मिल सकती है सुविधा

  आवश्यक जानकारी :~ ————————— अगर आप वाहन चालक हैं एवं अक्सर या कभी कभार ऐसे सड़क पर सफर करते हैं जहाँ आपको पथकर (टोलटैक्स) देना पड़ता है,...