शनिवार, 1 जून 2024

एयर होस्टेस (Cabin Crew) के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया है.



 केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस (Cabin Crew) के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया है. इसके बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एयर होस्टेस यह सोना मस्कट से कथित तौर पर अपने प्राइवेट पार्ट (Rectum) में छिपाकर ला रही थी. कहा जा रहा है कि वह पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है. एयर होस्टेस की पहचान कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून के रूप में हुई है जिससे करीब 960 ग्राम सोना जब्त किया गया. सोने को राजस्व खुफिया विभाग ने जब्त कर लिया है. आरोपी खातून को बाद में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 14 दिनों की रिमांड पर लिया गया है.


#CabinCrew  #Gold #News #Flight

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टोल टैक्स देने के बाद मिल सकती है सुविधा

  आवश्यक जानकारी :~ ————————— अगर आप वाहन चालक हैं एवं अक्सर या कभी कभार ऐसे सड़क पर सफर करते हैं जहाँ आपको पथकर (टोलटैक्स) देना पड़ता है,...