सोमवार, 3 जून 2024

जालसाजी कर ठगे सात लाख रुपये, वापस मांगने पर ग्रामीण को पेट्रोल छिड़क लगा दी आग

 #यूपी के #पीलीभीत में जालसाजी कर ठगे सात लाख रुपये, वापस मांगने पर ग्रामीण को पेट्रोल छिड़क लगा दी आग



...कार्रवाई में जुटी पुलिस


ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी करने वाले जालसाज से जब ग्रामीण ने अपने रुपये वापस मांगे तो पहले उसने मारपीट की !!

इसके बाद बाइक से जाते वक्त अचानक पेट्रोल छिड़ककर ग्रामीण को आग लगा दी !!


शोर पर जमा हुए अन्य लोगों ने बमुश्किल बचाया। गंभीर हालत मे झुलसे ग्रामीण को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है !!


पूरनुपर कोतवाली क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर के रहने वाले मंजीत सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह ने बताया कि गांव के ही रंजीत सिंह पुत्र वीर सिंह ने प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत ट्रैक्टर निकलवाने का झांसा देकर करीब एक साल पहले उससे सात लाख रुपये ले लिए थे !!


मगर न तो ट्रैक्टर दिलाया न ही रुपये वापस मिले। रविवार को जानकारी मिली कि आरोपी घर आया हुआ है !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टोल टैक्स देने के बाद मिल सकती है सुविधा

  आवश्यक जानकारी :~ ————————— अगर आप वाहन चालक हैं एवं अक्सर या कभी कभार ऐसे सड़क पर सफर करते हैं जहाँ आपको पथकर (टोलटैक्स) देना पड़ता है,...