सोमवार, 3 जून 2024

बाँदा - संदिग्ध परिस्थितियों में शॉर्ट सर्किट से स्टेट बैंक लाइफ की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

 

#बाँदा - संदिग्ध परिस्थितियों में शॉर्ट सर्किट से स्टे



ट बैंक लाइफ की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

धुंआ उठता देख राहगीरों ने ब्रांच अधिकारियों और पुलिस को दी सूचना

मौके पर पहुंचे बैंक कर्मियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी सूचना,

स्पॉट पर पहुंचे दमकल कर्मियों और पुलिस ने  संभाला मोर्चा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का कर रहे प्रयास,

ब्रांच के अंदर रखी सभी फाइलें और मशीनरी जलकर हुए राख,

रविवार होने के चलते बन्द थी ब्रांच किसी मशीनरी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का लगाया जा रहा अंदेशा,

ब्रांच के अंदर रखे समान के जलकर राख होने से लगभग एक करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान,

कोतवाली नगर के सिटी कॉम्प्लेक्स स्टेट बैंक लाइफ शाखा की घटना @bandapolice

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टोल टैक्स देने के बाद मिल सकती है सुविधा

  आवश्यक जानकारी :~ ————————— अगर आप वाहन चालक हैं एवं अक्सर या कभी कभार ऐसे सड़क पर सफर करते हैं जहाँ आपको पथकर (टोलटैक्स) देना पड़ता है,...