सोमवार, 17 जून 2024

टोल टैक्स देने के बाद मिल सकती है सुविधा

 

आवश्यक जानकारी :~
—————————
अगर आप वाहन चालक हैं एवं अक्सर या कभी कभार ऐसे सड़क पर सफर करते हैं जहाँ आपको पथकर (टोलटैक्स) देना पड़ता है, तो नीचे दिए नेशनल हाइवे अथारिटी के इन नंबरों को जरूर रखें अपने पास। किसी आपात अथवा मुश्किल के समय संकटमोचन के तरह काम आ सकते हैं ये नंबर्स।

• एनएचएआई हेल्पलाइन – 1033, 108
• क्रेन हेल्पलाइन – 8577051000, 7237999955
• एंबुलेंस हेल्पलाइन – 8577051000, 7237999911
• पेट्रोल हेल्पलाइन – 8577051000, 7237999944
• पुलिस सुरक्षा/ सहयोग - 100/ 112

उपरोक्त हेल्पलाइंस नंबर का इस्तेमाल आप मुश्किल में पड़ने पर जैसे दुर्घटना, स्वास्थ्य समस्या (बिमारी), गाड़ी खराब होने पर मैकेनिक अथवा क्रेन सर्विस, गाड़ी में तेल खत्म होने पर 10 लीटर तक निःशुल्क तेल, बैटरी डिस्चार्ज होने पर चार्जिंग सुविधा, गाड़ी पंचर होने पर पंचर बनाने एवं अन्य किसी आपात स्थित में अविलंब सहयोग हेतु कर सकते हैं। ध्यान रहें कि, उपरोक्त सुविधाएँ पाने के लिए आपके पास वैध्य टोलटैक्स की रसीद अथवा फास्टैग ट्रांजैक्शन आईडी होना अनिवार्य हैं।


रविवार, 16 जून 2024

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद गोपीपुर गांव का किया निरीक्षण पानी को लेकर हो रही थी समस्या

चित्रकूट 


गोपीपुर गांव में पेयजल समस्या और जलजीवन मिशन योजना की लापरवाही

गांव का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अभिषेक आनंद

गांव की पेयजल समस्या को लेकर ग्राम प्रधान सहित BDO मानिकपुर को दिए सख्त निर्देश -" टैंकरो के माध्यम से दिया जाए नियमित पानी ,किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त "जलजीवन मिशन के अंतर्गत गांव में किए गए कनेक्शन का डीएम ने किया अवलोकन, नियमित पानी सप्लाई हेतु संबंधित विभाग के सहायक अभियंता को किया निर्देशित , सुबह शाम बराबर दिया जाए पानी , डीएम ने उपस्थित जल जीवन मिशन के इंजीनियर को फटकार लगाते हुए कहा कि पानी का प्रेसर बढ़ाए जिससे ग्रामीणों को समुचित रूप से पेयजल आपूर्ति हो सके ,लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी । डीएम के त्वरित एक्शन से ग्रामीणों में खुशी

 स्थलीय निरीक्षण के दौरान जलजीवन मिशन के सहायक अभियंता को कहा की गांव वालों को जागरूक करें की कोई टुल्लू का प्रयोग न करें 

दबंगो की पिटाई से आदिवासी की मौत

 पी


ड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया हो, पचास लाख की आर्थिक सहायता दी जाए - दिनेश कुमार सनेही

चित्रकूट  : थाना रैपुरा अंतर्गत बीते दिनों  ग्राम पंचायत हनुमानगंज में एक आदिवासी गरीब व्यक्ति को गांव के ही दबंगों ने पीट पीट कर कर डाला अधमरा और  गांव के बाहर फेंक दिया था ग्रामीणों की मदद से दिनांक 12/06/024 को आदिवासी गरीब व्यक्ति को जिला अस्पताल चित्रकूट में भर्ती कराया गया था। हालत गम्भीर होने की कारण  प्रयागराज के लिए रिफर किया गया।वही बीती रात्रि आदिवासी मजदूर की इलाज के दौरान एस आर एन प्रयागराज में हुई मौत हो गई थी, मौत की खबर सुनते ही  दबंगों ने घर छोड़ कर हुए फरार हो गए । पीड़ित की तहरीर पर रैपुरा थाना में 323, 325, 504,व SC,ST, act इन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। लेकिन अभी तक दबंगों की गिरिफ्तारी नहीं हुई है।आज दिनांक 16/06/024 को आभास महासंघ चित्रकूट के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सनेही व तमाम बहुजन चिंतक लोग पीड़ित परिवार से मुलाकात करने ग्राम पंचायत हनुमानगंज पहुंचे जिसमें पीड़ित परिवार ने बताया कि  परिवार के जानमाल को खतरा है दबंग आरोपी पीड़ित परिवार पर दबाव दवाब बना रहे हैं ,यह सुनते ही दिनेश कुमार सनेही ने तत्काल जिम्मेदार पुलिस अधिकारी चित्रकूट से फोन से बात कर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की, लेकिन चार घंटे बीत जाने पर भी किसी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं लगाई गई, प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन दिया गया है

दिनेश कुमार सनेही ने पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन से मांग की है कि  पीड़ित परिवार को सुरक्षित व्यवस्था मुहैया कराया जाए, पीड़ित परिवार को 50 लाख का आर्थिक सहयोग दिया जाए, व एक लाईसेंस की व्यवस्था की जाए साथ ही जल्द से जल्द जातिवादी दबंग व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, वरना आभास महासंघ व तमाम सामाजिक संगठन मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जनपद के मुख्यालय में बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार शाशन प्रशासन खुद होगा।

इस मौके पर दिनेश कुमार सनेही जिलाध्यक्ष आभास महासंघ चित्रकूट, इंद्रभान अम्बेडकर जिलाध्यक्ष भीम आर्मी, छोटेलाल , शिवप्रकाश, राजकुमार वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, अखिलेश अम्बेडकर, वीरभान अम्बेडकर, महेश कुमार वर्मा, राजा वर्मा व आदि बहुजन चिंतक साथी मौजूद रहें।

फादर्स डे के उपलक्ष में दो शब्द

 स्वाभिमान है पिता

कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,

कभी धरती तो कभी आसमान है पिता…

जन्म दिया है अगर माँ ने,

जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता…

कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता,

कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता…

माँ अगर मैरों पे चलना सिखाती है,

तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता…

कभी रोटी तो कभी पानी है पिता,

कभी बुढ़ापा तो कभी जवानी है पिता…

माँ अगर है मासूम सी लोरी,

तो कभी ना भूल पाऊंगा वो कहानी है पिता…

कभी ख़्वाब को पूरी करने की जिम्मेदारी है पिता,

कभी आंसुओं में छिपी लाचारी है पिता…

माँ अगर बेच सकती है जरुरत पे गहने,

तो जो अपने को बेच दे वो व्यापारी है पिता…

कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता,

कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता…

माँ तो कह देती है अपने दिल की बात,

सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता…


शनिवार, 15 जून 2024

अगर आप दो पहिया, चार पहिया या अन्य कमर्शियल वाहन के चालक हैं तो रोड पर वाहन चलाते समय अपने निम्नांकित अधिकारों की जानकारी आपको होनी चाहिए,

अगर आप दो पहिया, चार पहिया या अन्य कमर्शियल वाहन के चालक हैं तो रोड पर वाहन चलाते समय अपने निम्नांकित अधिकारों की जानकारी आपको होनी चाहिए,


• कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी न तो आपके साथ मारपीट कर सकता हैं एवं ना ही गाली दे सकता हैं। साथ ही आपको अनावश्यक रूप से परेशान भी नहीं कर सकता एवं न ही पैसे की मांग भी कर सकता हैं। अगर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी ऐसा करता हैं तो इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस हेल्पलाइन एवं क्षेत्रीय पुलिस थानें में लिखित रूप से अवश्य करें।

• अगर सड़क पर ट्रैफिक पुलिस आपको रोककर कागजात दिखाने की मांग करती है तो आप साफ तौर पर मना कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप उसकी शिकायत सीनियर अथॉरिटी से भी कर सकते हैं। ट्रैफिक कानून के मुताबिक, एक एसआई या उससे ऊंचे पद के अधिकारी को ही आपके कागजात मांगने का अधिकार है।

• किसी भी ट्रैफिक पुलिस को आपको गिरफ्तार करने या आपका वाहन जब्त करने का अधिकार नहीं है। बल्कि वह पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल पेपर्स (पीएसयू) की मांग नहीं कर सकता क्योंकि यह अधिकार केवल आरटीओ अधिकारियों का है। यदि आप किसी यातायात कानून का उल्लंघन करते हैं तो कांस्टेबल को आपके वाहन से चाबी छीनने का कोई अधिकार नहीं है।

• ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करने पर केवल सब-इंस्पेक्टर (वन स्टार), सब-इंस्पेक्टर (टू-स्टार) और पुलिस इंस्पेक्टर (थ्री-स्टार) ही आपसे जुर्माना वसूल सकते हैं। (भारतीय मोटर-वाहन अधिनियम, धारा 132)

• अगर आपने सिग्नल तोड़ा है, सीट की छमता से ज्यादा लोग गाड़ी में बैठे हैं, माल ढोने वाली गाड़ी में सवारियां भर रखी हैं, शराब पीकर या नशे की हालत में गाड़ी चला रहें हैं, मोबाइल पर बात करते या फिर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते पकड़े जाने की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस को आपका लाइसेंस जब्त करने का अधिकार है।

• अगर आप ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन इससे अधिक 100 रुपये आप पर लगाना केवल एक एसआई या एसआई का अधिकार है। हेड कांस्टेबल आप पर 100 रुपये से अधिक जुर्माना नहीं लगा सकता है और कांस्टेबल को आप पर जुर्माना लगाने का कोई अधिकार नहीं है।

• अगर कोई ट्रैफिक पुलिस बिना ड्रेस पहने आपका चालान काटती है तो उसे ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। एक बात आपको जाननी चाहिए कि कांस्टेबल से लेकर एसआई तक सफेद रंग की पोशाक पहनते हैं, और ट्रैफिक इंस्पेक्टर और उच्च पद के अधिकारी खाकी पोशाक पहनते हैं।

 * वाहन चलाते समय अपना वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी), बीमा प्रमाणपत्र और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीएसयू) और ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा अपने पास रखें। एक बात आपको पता होनी चाहिए कि चेकिंग के दौरान डिजी लॉकर के डॉक्यूमेंट्स भी ऑरिजनल के तरह मान्य होंगे।

• किसी विशेष परिस्थित को छोड़कर ट्रैफिक पुलिस को आपको अरेस्ट करने या आपके वाहन को जब्त करने का अधिकार नहीं है।

• अगर आपने गर्दन से ऊपर यानी कान या किसी अन्य जगह पर सर्जरी कराई है या आप पगड़ी पहनने वाले सिख समुदाय से हैं तो आपके लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य नहीं है।

(नोट : संविधान एवं कानून द्वारा प्राप्त अपने अधिकरों के विस्तृत जानकारी हेतु आज ही @ram_shusheel के अधिकारिक पेज हैंडल को फॉलो करें। धन्यवाद)

नमाज परम्परानुसार एक निर्धारित स्थल पर ही हो। सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज अदा नहीं होनी चाहिए।

 

नमाज परम्परानुसार एक निर्धारित स्थल पर ही हो। सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज अदा नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आस्था का सम्मान करें, किंतु किसी नई परंपरा को प्रोत्साहन न दें। वीडियोग्राफी कराएं, ड्रोन का इस्तेमाल किया जाए।

हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हों। यदि कोई भी कानून हाथ में लेने का प्रयास करे, शांति व्यवस्था को खराब करने का प्रयास करता मिले तो उसके साथ पूरी कड़ाई की जाए। अराजकतत्वों पर नजर रखी जाए: #UPCM @myogiadityanath

बुधवार, 12 जून 2024

मानिकपुर में पत्रकार साथियों ने एकत्रित होकर घनश्याम पांडे अखिलेश दीक्षित मनोज अग्रहरि तीनों पत्रकार साथियों के पूज्य अभिभावकों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

 श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन  

पत्रकार साथी की माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते राम सुशील तिवारी





मानिकपुर नगर स्थिति कल्याणकेंद चौराहे में मीडिया क्लब मानिकपुर के बैनर तले पत्रकार साथी घनश्याम पांडेय की माता जी , पत्रकार साथी अखिलेश दीक्षित के पिता जी और पत्रकार साथी मनोज अग्रहरी की माता जी का विगत दिनों स्वर्गवास हो गया था । मानिकपुर में पत्रकार साथियों ने एकत्रित होकर तीनों पत्रकार साथियों के पूज्य अभिभावकों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई । इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश्वर सिंह, मीडिया क्लब मानिकपुर अध्यक्ष जितेंद्र मोहन शुक्ला , नीलकमल शुक्ला , पारस मिश्रा , प्रमोद त्रिपाठी, रामसुशील तिवारी , शिवनायक गुप्ता,धर्मेंद्र द्विवेदी,नेद्रमणि मिश्र और यूथ आइकॉन पत्रकार साथी अनुज हनुमत उपस्थित रहे।  इसके बाद सभी पत्रकार साथी मानिकपुर के वरिष्ठ पत्रकार बसंत द्विवेदी जी का हालचाल लेने उनके घर पहुंचे । बसंत जी पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और उनका इलाज कानपुर में चल रहा था । उनसे मिलकर सभी पत्रकार साथियों ने उन्हें हिम्मत दी और आगे के इलाज हेतु रणनीति बनाई

टोल टैक्स देने के बाद मिल सकती है सुविधा

  आवश्यक जानकारी :~ ————————— अगर आप वाहन चालक हैं एवं अक्सर या कभी कभार ऐसे सड़क पर सफर करते हैं जहाँ आपको पथकर (टोलटैक्स) देना पड़ता है,...